Saturday, March 29, 2025

आज जुम्मे के रोज Pahalgam Attack के खिलाफ Chandigarh की सभी मस्जिदों में काली पट्टी बाँध नमाज़ अदा की गई

April 25, 2025 9:18 PM
25 6 (6)

आज जुम्मे के रोज पहलगाम हमले के खिलाफ चण्डीगढ़ की सभी मस्जिदों में काली पट्टी बाँध नमाज़ अदा की गई

चण्डीगढ़ : आज जुम्मे के रोज चण्डीगढ़ की सभी मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय द्वारा एकजुट होकर पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की गई। इस दुखद घटना में जो मासूम लोग मारे गए, उनके लिए शोक प्रकट करते हुए और आतंक के खिलाफ एकजुटता दर्शाते हुए, सभी नमाज़ियों ने बाजू पर काली पट्टी बाँधकर नमाज़ अदा की।
इस पहल की जानकारी देते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर ने बताया कि यह कदम पूरी तरह शांतिपूर्ण और एकजुटता का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि मनीमाजरा, सेक्टर 26, दरिया, गाँव, सेक्टर 56 और बुटरेड़ा, बुडैल की सभी प्रमुख मस्जिदों में आज मुस्लिम समुदाय ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर इस हमले की तीव्र भर्त्सना की।
वसीम मीर ने आगे बताया कि सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अजमल खान ने सुबह की नमाज़ से पहले सभी मस्जिदों में काली पट्टी बाँधकर नमाज़ अदा करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी आग्रह किया था कि मस्जिदों के सभी इमाम, नमाज़ के दौरान इस हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों के लिए विशेष दुआ करें और उनके परिवारों के लिए सब्र व हिम्मत की दुआ माँगें।
एकता और अमन का संदेश
चंडीगढ़ की मुस्लिम जनता ने इस मौके पर देश में एकता, शांति और भाईचारे के लिए भी विशेष दुआ की। उन्होंने यह संदेश दिया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है। मुस्लिम समुदाय हर प्रकार की हिंसा और आतंक का विरोध करता है और देश की अखंडता और शांति के लिए हमेशा तत्पर है।
इस मौके पर कांग्रेस के महासचिव जाहिद प्रवेश खान चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद सादिक ने सरकार से अपील
मुस्लिम समुदाय ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि वह इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलवाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद सदीक वाइस प्रेसिडेंट चंडीगढ़ कांग्रेस जाहिद प्रवेश खान महासचिव चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान माइनॉरिटी कांग्रेस से मोहम्मद आबिद, माइनॉरिटी कांग्रेस से मोहम्मद आरिफ, हाजी रईस, इकबाल खान तथा अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment