सपा होर्डिंग विवाद: केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने की कड़ी निंदा
दिल्ली – 30 अप्रैल, 2025
समाजवादी पार्टी (SP) के होर्डिंग (Hoarding) को लेकर चल रहे विवाद पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Meghwal) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सपा द्वारा लगाए गए होर्डिंग में बाबा साहब अंबेडकर और अखिलेश यादव का आधा-आधा चेहरा दिखाकर अंबेडकर जी का अपमान किया गया है।
मेघवाल ने आरोप लगाया कि सपा दलित वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन 1952 में बाबा साहब को हराने वाली कांग्रेस के साथ जाकर अखिलेश यादव भ्रम में हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण का विरोध कांग्रेस ने किया था, जबकि सपा खुद को उसका समर्थक बताती है।
केंद्रीय मंत्री ने पोस्टर की कड़ी निंदा करते हुए इसे भ्रामक बताया।