Saturday, March 29, 2025

आतंकी हमले पर इजरायल का समर्थन: Netanyahu ने PM मोदी से बात कर जताई एकजुटता

April 24, 2025 6:57 PM
Netanyahu Calls Pm Modi Newsup9

आतंकी हमले पर इजरायल का समर्थन: नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बात कर जताई एकजुटता

नई दिल्ली, 24 अप्रैल – भारत में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर इजरायल ने अपना मजबूत समर्थन प्रकट किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत की धरती पर इस प्रकार की हिंसा को अक्षम्य बताया और कहा कि इजरायल इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीड़ितों के परिवारों और भारत की जनता के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को इस हमले की बर्बरता और इसके पीछे सीमा पार से आए तत्वों की भूमिका के बारे में बताया। मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

भारत और इजरायल लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ सहयोग करते आ रहे हैं, और यह ताज़ा संवाद दोनों देशों के बीच की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करता है। इस बातचीत को वैश्विक मंच पर भारत को मिल रहे समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच भारत की सुरक्षा चिंताओं की स्वीकार्यता को दर्शाता है।

Have something to say? Post your comment