Saturday, March 29, 2025

रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट

April 25, 2025 6:03 PM
1745563277762
रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट
मुंबई (अनिल बेदाग) : भारतीय फैशन जगत में कई दिग्गज डिजाइनर हैं जिन्होंने अपना एक खास नाम बनाया है।जिन्होंने आज हमारे पहनावे में क्रांति ला दी। जिन्होंने फैशन के मंच पर अभिनव डिजाइन और एक शक्तिशाली रचनात्मक अभिव्यक्ति दी। ऐसा ही एक नाम है सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल का, जिन्हें हाल ही में अभिनेता अर्जुन कपूर ने प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड से सम्मानित किया था।
1745563277730
आलोक कहते हैं कि अगर मेहनत सच्ची लगन से की जाए तो कामयाबी मिल ही जाती है। मैं किसी भी काम को सच्ची मेहनत और लगन के साथ करता हूँ। कोई काम को मैं छोटा बड़ा नहीं समझता। मेरे लिए सब समान है। मैं सबकी इज्जत करता हूं इसलिए सभी लोगों के आशीर्वाद की वजह से मुझे प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड से सम्मानित किया गया।
1745563277743
आलोक अग्रवाल का कहना है कि मेरा सपना है कि मैं आने वाले समय मे जल्दी रियलिटी बिग बॉस शो करूं। अपने डिजाइन की वजह से अपनी एक अलग पहचान बनानी है। इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। मैं सारा क्रेडिट अपनी फैमिली को देता हूं जिन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया। बेस्ट फैशन डिज़ाइनर का अवार्ड हासिल करने वाले आलोक अग्रवाल ने कहा कि हमें मेहनत करते रहना चाहिए। कभी हार नहीं माननी चाहिए। सफलता एक ना एक दिन ज़रूर मिलेगी।
1745563277704
आलोक अग्रवाल का आलौकिक स्वरूप अब दिल्ली 23-24 मई को होने वाली टीटीआरएन रनवे नाईट में नज़र आएगा, जहाँ जबलपुर के मॉडल अफ़ज़ल खान आलोक के डिज़ान्स की जगमगाहट फैलाते नज़र आएंगे।
1745563277769

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found