मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया’: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
#DonaldTrump #IndiaPakistanConflict #IndiaPakistanCeasefire pic.twitter.com/QdTI2UrBQs
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) May 17, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का श्रेय खुद को दिया है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “यह बहुत बड़ी सफलता है, लेकिन मुझे इसका क्रेडिट कभी नहीं मिलेगा।” ट्रंप का दावा है कि उन्होंने दुनिया को और भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया।
ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच नफरत चरम पर पहुंच चुकी थी और यदि हस्तक्षेप न किया जाता तो परिणाम परमाणु युद्ध होता। हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को नकार दिया है और कहा है कि सीजफायर दोनों देशों के DGMO की आपसी बातचीत से हुआ है।