Saturday, March 29, 2025

बरनाला में दिन चढ़े ही पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ 

May 13, 2025 10:34 AM
Crime
बरनाला में दिन चढ़े ही पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़
दोनों तरफ से गोलियां चलीं
पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
बरनाला के एसएसपी और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया
एसएसपी बरनाला ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर लवप्रीत उर्फ जैंडो को गिरफ्तार किया गया है
इस गैंगस्टर के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और डकैती के कई मामले दर्ज हैं
एक मामले में आरोपी भगोड़ा भी था
यह घटना बरनाला-मोगा राजमार्ग-गांव विधाता लिंक रोड पर नाकाबंदी के दौरान हुई
जहां गैंगस्टर ने पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया
इस गोलीबारी के बीच एक गोली पुलिस वाहन पर भी लगी
पुलिस ने गैंगस्टर के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है
इस अवसर पर बोलते हुए बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि आज सुबह बरनाला पुलिस द्वारा एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है। टल्लेवाल थाने के एसएचओ जगजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने बरनाला-मोगा हाईवे पर गांव विधाता लिंक रोड पर नाकाबंदी की हुई थी, जहां एक व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन वाली पलटीना मोटरसाइकिल पर आ रहा था। जब पुलिस ने बरामद वाहन को रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसका पुलिस ने भी जवाब दिया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी बरनाला ने बताया कि यह व्यक्ति मशहूर गैंगस्टर सुखा दुनेके के गिरोह का सदस्य है, जिसकी पहचान महल खुर्द निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ जैडो के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ हत्या और डकैती के मामले दर्ज हैं। यह व्यक्ति मोगा के एक मामले में भी भगोड़ा था। आज पुलिस को कुछ इनपुट मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस पर दो गोलियां चलाई गईं, जिसमें पुलिसकर्मी को बचाया जा रहा था, जबकि एक गोली सरकारी पुलिस वाहन पर चलाई गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found