Saturday, March 29, 2025

अज़रबैजान और तुर्की की यात्राओं में भारी गिरावट, MakeMyTrip ने रोकी सभी प्रमोशनल गतिविधियाँ

May 14, 2025 5:40 PM
20250514 173703

**अज़रबैजान और तुर्की की यात्राओं में भारी गिरावट, MakeMyTrip ने रोकी सभी प्रमोशनल गतिविधियाँ**

 

नई दिल्ली: बीते एक सप्ताह में अज़रबैजान और तुर्की के लिए भारतीय यात्रियों की बुकिंग में 60% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रद्दीकरण 250% तक बढ़ गए हैं। MakeMyTrip के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमारे देश और सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हमने इन दोनों देशों के लिए सभी प्रमोशन्स और ऑफर्स बंद कर दिए हैं और गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दे रहे हैं।”

Have something to say? Post your comment