Saturday, March 29, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को देंगे कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगात-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

April 11, 2025 8:42 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को देंगे कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगात-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

 

करनाल प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल

चंडीगढ़, 11 अप्रैल- केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल आज करनाल पहुंचे और उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल, 2025 को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेश के कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं। हिसार में वे पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे। वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है। हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा।

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लॉट का शिलान्यास करेंगे। पहले से 600 मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं। नया प्लॉट 800 मेगावाट का लगेगा। इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी।

वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के बाद अब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं होगा। पिछली जो जमीनें झगड़े में हैं, उनका निपटारा भी अब अच्छे से किया जा सकेगा। पहले वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन अब संशोधन के बाद कोई भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट जा सकता है। वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश है। समाज के हित में यह संशोधन हुआ है, जिससे समाज को ही लाभ मिलेगा।

 इस मौके पर करनाल के इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता व अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found