Saturday, March 29, 2025

पलवल में विकास के नए आयाम करेंगे स्थापित- खेल मंत्री गौरव गौतम

April 11, 2025 8:44 PM
News

पलवल में विकास के नए आयाम करेंगे स्थापित- खेल मंत्री गौरव गौतम

समीक्षा बैठक में खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि   6 महीनों में पलवल में टूटी सडक़ें न आए नजर

मानसून से पहले जिले की ड्रेन व्यवस्था की जाए दुरुस्त, सडक़ों पर न हो पाए जलभराव

चंडीगढ़, 11 अप्रैल- हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल का विकास करवाना मेरी प्राथमिकता है। पलवल के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले और स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यीकरण में जिले को अव्वल बनाने के लिए वह संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेशभर की सडक़ों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पलवल की सडक़ों को लेकर 250 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, इसलिए जिले की सभी सडक़ों को दुरुस्त किया जाए। आगामी छह महीनों में पलवल की कोई भी सडक़ टूटी हुई नजर नहीं आनी चाहिए।

खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज पलवल के जिला सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के आगमन से पहले जिले की सभी ड्रेन की सफाई करवाना संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चति करें। बारिश के मौसम में पलवल की सडक़ों पर जलभराव नहीं होना चाहिए। बारिश होने के बाद 30 मिनट के अंदर आमजन को जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य करें।

उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए। नगर परिषद के अधिकारी रात्रि में सफाई करवाने के कार्य को भी जल्द शुरू करवाएं। इस अवसर पर उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में सुचारू रूप से बिजली की सप्लाई करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मच्छरों की रोकथाम को लेकर पलवल में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में उतरने के निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी दिन निर्धारित कर फील्ड में जाकर लोगों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लें। उन्होंने इसके लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंत्री श्री गौरव गौतम ने सीएम घोषणाओं को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंत्री श्री गौरव गौतम को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को गंभीरता से अमल में लाना सुनिश्चित किया जाएगा।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found