Saturday, March 29, 2025

पेड्डी में दिखेगा रामचरण का नया और दमदार अंदाज़ 

August 19, 2025 8:50 AM
Img 20250819 Wa0003

पेड्डी में दिखेगा रामचरण का नया और दमदार अंदाज़

 

मुंबई : बुच्ची बाबू साना की डायरेक्शन में बनी पेड्डी का टीज़र आते ही खूब चर्चा में आ गया है। एक्शन, ड्रामा और गुस्से से भरे इस टीज़र को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। इसमें रामचरण का नया और दमदार अंदाज़ देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। हाल ही में रामचरण को स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ देखा गया। अब फैन्स में ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो फिल्म में कई अलग-अलग लुक्स में नज़र आएंगे?

टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही पेड्डी ने दर्शकों को बांधकर रखा है। इसमें दिखाया गया थ्रिल और एडवेंचर से भरा हुआ नया संसार अपने आप में एक अलग ही अनुभव देता है। टीज़र ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक अनोखा और शानदार सिनेमाई अनुभव देने वाली है।

पेड्डी को लिखा और डायरेक्ट किया है बुच्ची बाबू सना ने। इस फिल्म में राम चरण टाइटल रोल में नज़र आएंगे। उनके साथ शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वेंकटा सतीश किलारू द्वारा बनाई गई ये फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।

https://www.instagram.com/reel/DNdmwgsNCA-/?igsh=MXZ6c2hoOGtieWZscg==

Have something to say? Post your comment