Saturday, March 29, 2025

दिल्ली  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रंजीत कौर और अमरजीत सिंह को नई ज़िम्मेदारियों के लिए बधाईसिख

August 19, 2025 5:13 PM
Img 20250819 Wa0017

दिल्ली  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रंजीत कौर और अमरजीत सिंह को नई ज़िम्मेदारियों के लिए बधाईसिख

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका ने आज कमेटी के सदस्य साहिबानों की मौजूदगी में कमेटी की कार्यकारी सदस्य बीबी रंजीत कौर को गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजौरी गार्डन की चेयरपर्सन नियुक्त होने पर और सरदार अमरजीत सिंह (फतेह नगर) को को-चेयरमैन की सेवा सँभालने पर दिल से मुबारकबाद दी।

सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि ये नियुक्तियाँ केवल व्यक्तिगत सम्मान ही नहीं बल्कि पूरे सिख समाज के लिए गर्व की बात हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अपने अनुभव, दृढ़ निश्चय और प्रबंधन क्षमता के बल पर ये दोनों हस्तियाँ गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को और ऊँचाइयों तक ले जाएँगी तथा विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन सिख शैक्षणिक संस्थाओं का उद्देश्य केवल रोज़गार-प्रधान शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि सिखी के सिद्धांतों और गुरबाणी के प्रेरणादायक जीवन-मूल्यों से जुड़ी बहुआयामी शख्सियत का निर्माण करना भी है। उन्हें भरोसा है कि नई चेयरपर्सन और को-चेयरमैन इस ध्येय को मज़बूती प्रदान करने में अहम योगदान देंगे।

अंत में सरदार कालका ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा सिख शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती रही है और भविष्य में भी सिख नौजवानों के सुनहरे भविष्य के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found