Saturday, March 29, 2025

‘द राजा साहब’’ का धमाका-निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर नया पोस्टर रिलीज़

August 18, 2025 11:13 AM
Img 20250818 Wa0006

‘द राजा साहब’’ का धमाका-निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर नया पोस्टर रिलीज़

मुंबई : प्रभास की मच-अवेटेड हॉरर-फैंटेसी फिल्म द राजा साहब’ का क्रेज़ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले महीने जहाँ फैन्स को संजय दत्त और मालविका मोहनन की धांसू झलक दिखाई गई थी, वहीं आज टीम ने निधि अग्रवाल के बर्थडे पर उनका नया पोस्टर रिलीज़ कर धमाका कर दिया।

पोस्टर में निधि बेहद नाज़ुक और ख़ूबसूरत दिख रही हैं। सफ़ेद लेस के घूँघट में लिपटी, हाथ जोड़कर दीयों की रोशनी में मुस्कुराती हुईं – उनका ये लुक एक साथ शांति, पवित्रता और रहस्यमयी आभा बिखेरता है। प्यारा सा स्माइल और कैंडल्स की रोशनी, पोस्टर को दिव्य और जादुई दोनों बना देती है। इस मासूमियत के पीछे हॉरर फैंटेसी की रहस्यमयी कहानी की झलक भी साफ नज़र आती है।

मारुति द्वारा निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी ये फिल्म पहले से ही चर्चा में है। थमन एस का धमाकेदार म्यूज़िक और प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी जैसे स्टारकास्ट के साथ, द राजा साहब’ पाँच भाषाओं (तेलुगू, हिन्दी, तमिल, मलयालम, कन्नड़) में रिलीज़ होने वाली है।

पोस्टर देखें: https://www.instagram.com/p/DNce3PARMdB/?utm_source=ig_web_copy_link

Have something to say? Post your comment