Saturday, March 29, 2025

भारतीय सेना ने दी पाक को सख्त चेतावनी, जवाब अब ‘प्रतिशोधात्मक’ होगा

May 20, 2025 9:42 PM
भारतीय सेना प्रतिशोधात्मक जवाब

भारतीय सेना ने दी पाक को सख्त चेतावनी, जवाब अब ‘प्रतिशोधात्मक’ होगा

भारतीय सेना प्रतिशोधात्मक जवाब की नीति पर उतरी, दुश्मन को मिलेगी कड़ी सज़ा

जम्मू-कश्मीर, 20 मई:
पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और तोपखाने वाले क्षेत्रों को निशाना बनाने के बाद, भारतीय सेना ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान की फायरिंग में कोई हानि या जनहानि नहीं हुई, क्योंकि हमारी चौकियों को मज़बूती से तैयार किया गया है और हमारे सैनिक पूरी तरह प्रशिक्षित व सतर्क हैं।

अधिकारी ने बताया, “दुश्मन ने हमारे नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू किया। इस स्थिति में हमने यह निर्णय लिया कि अब जवाब समानुपाती नहीं, बल्कि प्रतिशोधात्मक (punitive response) होगा।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जवान न केवल मानसिक रूप से तैयार हैं, बल्कि किसी भी किस्म की घुसपैठ या हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। पाकिस्तान की तरफ से हुए ताजा हमले में गनीमत रही कि किसी भी सैनिक या नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया, लेकिन भारतीय सेना की तैयारी और सटीक जवाब के कारण उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी।

सेना अधिकारी के अनुसार, “अब वक्त आ गया है कि हम सीमा पार से होने वाली हर उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा और निर्णायक जवाब दें, ताकि पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश मिले कि भारत अब सहन नहीं करेगा।”

Have something to say? Post your comment