आपके मेयर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप का क्या जवाब है? भाजपा की मेयर ज़मीन पर कर रही हैं काम: संजीव राणा
आम आदमी पार्टी आज दूसरों पर सवाल उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। आपके पिछले मेयर पर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे लेने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। आज भी वह ज़मानत पर हैं—क्या यही है आपकी ईमानदारी और पारदर्शिता?
आप बताएँ, ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में आपने चंडीगढ़ की जनता को क्या दिया? कितने मुद्दे हल किए? क्या एक भी ऐसा काम है जिसे लोग याद रखें?
दूसरी ओर भाजपा की मौजूदा मेयर हरप्रीत कौर बबला पूरी निष्ठा के साथ जनता की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और राज्यपाल से लगातार मिल रही हैं। वह मीडिया में दिखावे की नहीं, ज़मीन पर बदलाव की राजनीति कर रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता ईमानदारी और सेवा को प्राथमिकता देता है। राजनीति को नौटंकी बनाने वालों से जनता अब सवाल पूछेगी—और जवाब भी मांगेगी।