Saturday, March 29, 2025

‘युद्ध नशों विरूद्ध’ का 81वां दिन: 150 नशा तस्कर 7.2 किलोग्राम हेरोइन, 2.41 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार

May 21, 2025 10:13 PM
world-class tourist destination

‘युद्ध नशों विरूद्ध’ का 81वां दिन: 150 नशा तस्कर 7.2 किलोग्राम हेरोइन, 2.41 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार

‘नशा मुक्ति’ मुहिम के तहत पंजाब पुलिस ने 90 व्यक्तियों को नशा मुक्ति के इलाज के लिए प्रेरित किया

चंडीगढ़, 21 मईः
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर प्रदेश में नशीले पदार्थों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 81वें दिन बुधवार को पंजाब पुलिस ने 150 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 7.2 किलोग्राम हेरोइन, 297 किलोग्राम भुक्की और 2.41 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इसके साथ ही सिर्फ 81 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 12,496 हो गई है।

यह कार्रवाई पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाई गई।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का आदेश दिया है। पंजाब सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

अधिक जानकारी साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 89 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 471 स्थानों पर छापेमारी की, जिससे राज्य में 104 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान 504 संदिग्ध व्यक्तियों की भी चैकिंग की।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – एनफोर्समैंट, डी-एडिक्शन, प्रीवैंशन (एडीपी), लागू की गई है, जिसके तहत पंजाब पुलिस ने आज ‘नशा मुक्ति’ मुहिम के अंतर्गत 90 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास के इलाज के लिए राजी किया है।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found