**सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया: “परेश रावल के बिना नहीं बन सकती ‘हेरा फेरी 3′”**
**नई दिल्ली:** अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने की खबर पर अपनी गहरी नाराजगी और दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका है और वह इस खबर से पूरी तरह टूट चुके हैं।
सुनील शेट्टी ने कहा, *”अगर कोई ऐसी फिल्म थी जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, तो वह ‘हेरा फेरी’ थी। यह फिल्म 100% परेश रावल के बिना नहीं बन सकती। यह 99% मेरे और अक्षय के बिना बन सकती है, लेकिन बाबू भैया के बिना नहीं। अगर राजू और श्याम को बाबू भैया द्वारा नहीं पीटा जाता, तो यह काम नहीं करता।”*
उन्होंने यह भी कहा कि ‘हेरा फेरी’ की आत्मा ही बाबू भैया का किरदार है, जिसे परेश रावल ने बेहद शानदार तरीके से निभाया है। फैंस भी सोशल मीडिया पर फिल्म में परेश रावल की गैरमौजूदगी को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।
अब देखना होगा कि फिल्ममेकर्स इस पर क्या फैसला लेते हैं और क्या परेश रावल की वापसी संभव हो पाएगी।