Saturday, March 29, 2025

सनी देओल ने की पुष्टि: ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग जारी, 26 जनवरी 2026 को रिलीज़ की योजना

June 11, 2025 7:28 PM
Sunny

सनी देओल ने की पुष्टि: ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग जारी, 26 जनवरी 2026 को रिलीज़ की योजना
मुंबई, 11 जून 2025

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल ने अपनी चर्चित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल जोरों पर है और टीम अगले 2-3 महीनों में इसे पूरा करने की कोशिश कर रही है।

सनी देओल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं इस समय ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीनों में शूटिंग पूरी हो जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म को अगले साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ करें।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूरी टीम दिल से मेहनत कर रही है ताकि दर्शकों को एक बेहतरीन फिल्म देखने को मिले।

गौरतलब है कि 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में से एक रही है। इसके सीक्वल ‘बॉर्डर-2’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो गणतंत्र दिवस 2026 पर देशभक्ति की भावना से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के लिए एक खास तोहफा साबित हो सकती है।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found