सिमरनदीप कौर को मानसहिया कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित*
*पटियाला 23 मई – हाल ही में घोषित आई.सी.एस.ई. की बारहवीं कक्षा के परिणामों में स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल, पटियाला की छात्रा सिमरनदीप कौर चड्ढा ने 99.2% अंक प्राप्त कर पटियाला जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इस खुशी के मौके पर सिमरनदीप कौर, जो मानसहिया कॉलोनी, पटियाला की निवासी हैं, को मानसहिया कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।*
*इस अवसर पर सिमरनदीप कौर ने अपने संदेश में कहा कि हर छात्र को हर परीक्षा की तैयारी बहुत मेहनत और लगन से करनी चाहिए। प्रत्येक छात्र को सभी विषयों की निरंतर पुनरावृत्ति करनी चाहिए। सिमरनदीप कौर ने अपनी सफलता का मुख्य श्रेय स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल के अध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया।*
*इस मौके पर डॉक्टर सुरिंदर सिंह चड्ढा चेयरमैन, स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल, बलजिंदर सिंह कार्यसाधक अधिकारी, समाणा, मनमोहन सिंह उप सचिव, जन संपर्क, (सेवानिवृत्त,)पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड), डॉ. बी.एस. सोहल, दर्शन सिंह विरक व्याख्याता, खुशपाल सिंह सीनियर असिस्टेंट, पावरकॉम, महेन्दर गोयल (उद्योगपति), इंजीनियर राजदीप सिंह, चंदनदीप कौर प्रबंधक, स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल), गुरप्रीत कौर व गुरशरण कौर (शिक्षाशास्त्री) ने वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्मृति चिह्न और रंग-बिरंगे गुलदस्ते भेंट किए।*
*इस अवसर पर सिमरनदीप कौर के पिता डॉ. सुरिंदर सिंह चड्ढा, जो शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और पिछले 21 वर्षों से पटियाला में स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल चला रहे हैं, तथा माता चंदनदीप कौर को भी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बधाई दी गई और सिमरनदीप कौर चड्ढा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।*