राजस्थान में फिर चढ़ा पारा, हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी
राजस्थान में आंधी और बारिश का दौर थमने के बाद एक बार फिर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की चेतावनी दी है। हीटवेव की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में गर्मी का यह तीव्र दौर 14 जून तक जारी रह सकता है, जिसके बाद कुछ हद तक राहत मिल सकती है। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू और श्रीगंगानगर जिलों में लू के हालात बनने की आशंका जताई गई है। लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।