Saturday, March 29, 2025

पंजाब में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: 16,500 लीटर लाहन बरामद

May 20, 2025 9:20 PM
पंजाब अवैध शराब छापेमारी

पंजाब में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: 16,500 लीटर लाहन बरामद

पंजाब अवैध शराब छापेमारी में भारी मात्रा में लाहन बरामद

जालंधर, 20 मई:
पंजाब सरकार के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने आज सुबह जालंधर ज़िले के कई गांवों में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में 16,500 लीटर लाहन, करीब 120 बोतलें अवैध शराब8 खाली ड्रम, और 1 एल्युमीनियम की बाल्टी बरामद की गई।

पंजाब अवैध शराब छापेमारी

इस छापेमारी का नेतृत्व आबकारी सहायक आयुक्त नवजीत सिंह ने किया, जो आबकारी उपायुक्त एस.के. गर्ग के निर्देश पर हुई। टीम में आबकारी अधिकारी सुनील गुप्ता, जसप्रीत सिंह, और निरीक्षक साहिल रंगा व सरवन सिंह शामिल थे।

पंजाब अवैध शराब छापेमारी

टीम ने सतलुज दरिया के किनारे बसे गांवों—भोड़े, संघोवाल और बुर्ज धगाड़ा में सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक करीब 20 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 33 प्लास्टिक तिरपालें (प्रत्येक में लगभग 500 लीटर) में संग्रहित 16,500 लीटर लाहन जब्त की गई। इसके अलावा एक ट्यूब में 120 बोतलें अवैध शराब8 खाली ड्रम, और 1 एल्युमीनियम बाल्टी भी मिली।

पंजाब अवैध शराब छापेमारी

सहायक आयुक्त नवजीत सिंह ने बताया, “यह कार्रवाई अवैध शराब और उससे होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए की गई है। बरामद सारा सामान लावारिस हालत में था जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।”

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found