Saturday, March 29, 2025

पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत जिले के 10 और सरकारी स्कूलों में 1.27 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से बदली नुहार

May 23, 2025 8:34 PM
1000319301

पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत जिले के 10 और सरकारी स्कूलों में 1.27 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से बदली नुहार

पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाकर नया इतिहास रचा: इंद्रजीत कौर मान

जालंधर, 23 मई: राज्य सरकार की पहल ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत 1.27 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों के साथ जिले के 10 और सरकारी स्कूलों की सूरत बदल दी गई है। इनमें प्राईमरी एवं अपर प्राईमरी स्कूलों में क्रम अनुसार 37.03 लाख रुपये एवं 90.17 लाख रुपये की लागत के विकास कार्य शामिल हैं।

नकोदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्रजीत कौर मान ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरमहल में 14.51 लाख रुपये की लागत से बने आधुनिक क्लासरूम और अन्य विकास कार्यों को समर्पित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाकर नया इतिहास रचा है।

1000319298

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकारी स्कूलों में बड़े सुधार हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों को न केवल बुनियादी ढांचे और आधुनिक सुविधाओं के मामले में मजबूत किया है, बल्कि परिणामों और विद्यार्थियों के प्रदर्शन के मामले में भी ये स्कूल किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इसी तरह ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी गोहावर में 33.50 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल भट्टियां में 3 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल माहल में 2.55 लाख रुपये और सरकारी प्राइमरी स्कूल अट्टा में 2.66 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

इसके अलावा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाउन में 42.16 लाख रुपये, सरकारी प्राईमरी स्कूल पंधेर और कुलार में 10.50 लाख रुपये, सरकारी प्राईमरी स्कूल ईडा में 10.81 लाख रुपये तथा सरकारी प्राईमरी स्कूल बल्ल नऔ में 7.51 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found