Saturday, March 29, 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय एकजुटता: खरगे बोले, “सरकार के हर कदम में साथ हैं

April 24, 2025 9:30 PM
Mallikarjun Kharge Newsup 9

**पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय एकजुटता: खरगे बोले, “सरकार के हर कदम में साथ हैं”**

**नई दिल्ली, 24 अप्रैल** — पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद देश में राजनीतिक दलों ने एकजुटता का संदेश दिया है। बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय एकता और सरकार को समर्थन का ऐलान किया।

खरगे ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, *”इस हादसे में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं। हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी, हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे।”*

उन्होंने आगे कहा, *”वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह केवल किसी एक पार्टी या सरकार का मामला नहीं है, यह देश की सुरक्षा और एकता से जुड़ा विषय है। हमें देश को यह पैगाम देना है कि हम सब एक हैं।”*

सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत को एकजुट होकर जवाब देना चाहिए।

सरकार की ओर से यह बैठक सभी दलों की राय और समर्थन प्राप्त करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी ताकि आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति बनाई जा सके।

बैठक में यह स्पष्ट संकेत मिला कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की हो, तो राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर सभी दल एक स्वर में खड़े हैं।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found