भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक्साना एस्टेट्स एलएलपी, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी और जूनोमोनेटा फिनसोल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नजारा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड में अधिकांश हिस्सेदारी/नियंत्रण के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी
नजारा टेक में बड़े निवेश को CCI की मंज़ूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक्साना एस्टेट्स एलएलपी, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी और जूनोमोनेटा फिनसोल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नजारा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड में अधिकांश हिस्सेदारी या नियंत्रण के अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन के तहत नजारा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड (नजारा) में अधिकांश हिस्सेदारी/नियंत्रण का अधिग्रहण एक्साना एस्टेट्स एलएलपी (एक्साना), प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी (प्लूटस) और जूनोमोनेटा फिनसोल प्राइवेट लिमिटेड (JFPL) द्वारा की जाएगी।
एक्साना एस्टेट्स एलएलपी एक भारतीय एलएलपी है, जो वर्तमान में कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं कर रही है और न ही कोई निवेश रखती है। इसका प्रस्तावित व्यवसाय रियल एस्टेट व संबंधित गतिविधियों तथा शेयरों, प्रतिभूतियों और अन्य वित्तीय साधनों, चाहे वे भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हों या नहीं, में निवेश, अधिग्रहण, धारण, क्रय-विक्रय एवं अन्य प्रकार से लेनदेन करना है।
प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी भारत में पंजीकृत एक एलएलपी है, जो स्टॉक और कमोडिटी ब्रोकिंग, ट्रेडिंग और संबंधित क्षेत्रों में निवेश के व्यवसाय से जुड़ी हुई है.
जूनोमोनेटा फिनसोल प्राइवेट लिमिटेड (JFPL) मुख्यतः प्रोप्रायटरी स्टॉक ब्रोकिंग से ताल्लुक रखती है और इक्विटी, कमोडिटी एवं डेरिवेटिव बाजारों में ट्रेड करती है।
नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया में एक विविध मंच के रूप में कार्य करती है। इसके पोर्टफोलियो में इंटरैक्टिव गेमिंग, ईस्पोर्ट्स और एडटेक इकोसिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा, यह स्किल-बेस्ड रियल मनी गेमिंग (RMG) क्षेत्र में भी सक्रिय है और भारत तथा अमेरिका में स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए मल्टी-स्पोर्ट्स कंटेंट प्लेटफ़ॉर्म मुहैया कराती है।
इस अधिग्रहण के संबंध में आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।