Saturday, March 29, 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमृत 2.0 योजना के तहत विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रूपये की राशि को दी स्वीकृति

May 26, 2025 1:51 PM
Saini Nayab

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमृत 2.0 योजना के तहत विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रूपये की राशि को दी स्वीकृति

 

हिसार व यमुनानगर शहरों में किये जाएंगे कार्यविकास कार्यो को मिलेगी रफ्तार

चण्डीगढ़, 26 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अमृत 2.0 योजना के तहत हिसार व यमुनानगर शहरों में सीवरेज योजना के विस्तार, पुराने/क्षतिग्रस्त मैनहोल की मरम्मत, नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज बिछाने और एसटीपी के निर्माण के लिए 35087.42 लाख रूपये की राशि को स्वीकृति दी।

हिसार शहर के लिए 23678.86 लाख रुपये की राशि की गई मंजूर

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार शहर में सीवरेज योजना के विस्तार करने, विभिन्न कॉलोनियों में 200 एमएम से 1200 एमएम तक की सीवर लाइन उपलब्ध कराने व बिछाने, ईंट सीवर के सीआईपीपी, 2 एसटीपी का निर्माण, 5 आईपीएस का निर्माण, 1 एमपीएस का निर्माण, मैनहोल का निर्माण, मैनहोल स्लैब को ऊपर उठाना, मैनहोल स्लैब को नीचे करना और अमृत 2.0 योजना के तहत हिसार शहर में पुराने/क्षतिग्रस्त मैनहोल की मरम्मत के लिए 23678.86 लाख रुपये की अनुमानित लागत स्वीकृत की गई है।

 

यमुनानगर शहर के लिए 11408.56 लाख रुपये किए मंजूर

उन्होंने बताया कि यमुनानगर शहर में विभिन्न 12 नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन उपलब्ध कराने व बिछाने तथा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत यमुनानगर शहर (उप नगरीय क्षेत्र) में नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज बिछाने के लिए 11408.56 लाख रुपये की अनुमानित लागत स्वीकृत की गई है।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found