हर कुत्ते की नसबंदी और वैक्सीनेशन हो-उर्वशी रौतेला
मुंबई : अभिनेत्री और पशु-प्रेमी उर्वशी रौतेला ने हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर फैसले को लेकर दिल से और बेबाक प्रतिक्रिया दी है। गहरी आस्था और दृढ़ विश्वास के साथ उर्वशी ने कहा, “अगर भारत कोविड के दौरान 140 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे सकता है, तो हम हर कुत्ते को भी वैक्सीन और नसबंदी कर सकते हैं।”
जानवरों से अपनी आध्यात्मिक जुड़ाव को व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि कुत्ते “भगवान भैरव के वाहन और गुरु दत्तात्रेय के साथी” हैं। उनके अनुसार इनकी देखभाल करना सिर्फ पशु कल्याण नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है। “यह सिर्फ एनिमल वेलफेयर नहीं, यह हमारा धर्म है,” उन्होंने जोर देकर कहा।