Saturday, March 29, 2025

दुबई में मरे प्रदीप के माता-पिता का दुख देखकर भावुक हुए डॉ. ओबराय

May 3, 2025 3:27 PM
Obroy

बहन की शादी के लिए 2 लाख रुपये दिए, माता-पिता की शुरू की 5 हजार महीना पेंशन

मृतक प्रदीप की माता के विरलाप को देख हर आंख हुई नम

अमृतसर: प्रत्येक के दुख में अपना दुख समझ कर उसकी हर संभव मदद करने वाले दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एस.पी सिंह ओबराय आज अमृतसर के साथ संबंधित प्रदीप सिंह जिसकी दुबई में हुए एक सड़क हादसे दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी, के माता-पिता के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए विशोष तौर पर उसके आवास पर पहुंचे, जहां इकलौते पुत्र के चले जाने से रोते माता-पिता का दुख देखकर डॉ. ओबेराय भी भावुक को गए। पत्रकारों से बातचीत करते डॉ. एस.पी सिंह ओबराय ने बताया कि माता-पिता का इकलौता पुत्र प्रदीप भी बेहतर भविष्य के लिए करीब 6 महीने पहले पहले ही दुबई बन गया था, जिस की 10 अप्रैल को दुबई में घटे एक सड़क हादसे दौरान लगी भयानक आग में जूल्स जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भारतीय दूतावास के सहयोग के सठब सभी कागजी कार्रवाई मुकम्मल करवा कर प्रदीप सिंह का पार्थिव शव कुछ दिन पहले भारत भेजा गया था।

डॉ. ओबराय ने बताया कि आज उनके द्वारा प्रदीप की बड़ी बहन की शादी के लिए 2 लाख का चैक उसके परिवार को देने के अलावा उसके माता-पिता की हालत को देखते हुए घर के गुजारे के लिए 5000 रुपये प्रति महीना पेंशन भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चाहे वह इस दुखी परिवार की कमी कभी पूरी नहीं कर सकते। मगर इस कठिन समय में अपने द्वारा हर संभव मदद करके इंसानियत कर्तव्य निभा रहे हैं। इस मौके मृतक नौजवान प्रदीप सिंह की माता के विरलाप के कारण ट्रस्ट की टीम के सदस्यों सहित हर मौजूद व्यक्ति की आंखें नम हो गई।

इस मौके उनके साथ ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, जिला महासचिव मनप्रीत सिंह संधू, नवजीत सिंह घई और सुखचैन सिंह के अलावा हरजीत सिंह और रंजीत सिंह ने मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found