चण्डीगढ़ को भारत में डिजिटल और तकनीकी प्रगति के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में बढ़ावा देंगे : शिवम आहूजा
भारत सरकार के विश्वस्तरीय कौशल विकास के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध स्किल सर्कल का वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित
चण्डीगढ़ : बहुआयामी उद्देश्यों के लिए समर्पित इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आईआईटी, गोवाहाटी की ई एन्ड आईसीटी अकेडमी के आधिकारिक ट्रेनिंग पार्टनर एवं देश के पहले मल्टी-अवॉर्डेड डिजिटल मार्केटिंग संस्था स्किल सर्किल ने पंजाब कला भवन में वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करके उनके पेशेवर जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में क्षेत्र में तेजी से बढ़ते रोजगार बाजार पर भी चर्चा हुई। जाने माने एजुकेटर शिवम आहूजा, जो स्किल सर्कल के संस्थापक एवं सीईओ भी हैं, ने चण्डीगढ़ को भारत में डिजिटल और तकनीकी प्रगति के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ करियर विकास के लिए एक प्रकाश स्तंभ है, जो देश भर के पेशेवरों को यहां अपना भविष्य बनाने के लिए आकर्षित करता है। स्किल सर्किल ने डेटा साइंस और डिजिटल मार्केटिंग के लिए चंडीगढ़ में नंबर 1 प्रशिक्षण संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देशभर में 10 से अधिक ब्रांच के साथ, स्किल सर्कल डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है व विश्वस्तरीय कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्किल सर्कल के जरिए वे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और आईटीईएस उद्योगों के समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने, इंटरनेट गवर्नेंस में भारत की भूमिका को बढ़ाने, मानव संसाधनों के विकास तथा अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने, डिजिटल सेवाओं के माध्यम से दक्षता बढ़ाने और सुरक्षित साइबर स्पेस सुनिश्चित करने के अहम् उद्देश्य व लक्ष्यों को लेकर जुटे हुए हैं।
प्रवक्ता एवं संस्थान की वरिष्ठ अधिकारी ममता शर्मा ने बताया कि इस दौरान फ्यूचर फ्रंट – डेटा, माइंडसेट और मार्केटिंग के साथ बदलाव की दिशा विषय पर एक विचारोत्तेजक पैनल चर्चा भी हुई, जिसमें डिजिटल दुनिया के बदलते ट्रेंड्स पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, इंडस्ट्री लीडर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, थॉट लीडर्स और कलाकारों ने शिरकत की जिनमें निपुण स्याल, ज्योति मेहता, डॉ. सविता जैन व राहुल गुप्ता आदि शामिल रहे।
समारोह में आकर्षण का केंद्र रहीं मिस हिमाचल प्रगति ने स्किल सर्कल के फ्रेशर्स के साथ मंच साझा किया और आत्मविश्वास व सपनों की उड़ान को दर्शाया।
इस अवसर पर उन पूर्व विद्यार्थियों को एलुमनाई एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने करियर में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं, ट्रेनर अवार्ड्स के माध्यम से फैकल्टी मेंबर्स के योगदान को भी सराहा गया।
इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिनमें सिंगर-गिटारिस्ट नवी द्वारा मेलोडीज ऑफ सक्सेस शीर्षक से लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस, विद्यार्थियों के कॉलेज जीवन पर आधारित हास्य नाट्य प्रस्तुति, महाभारत से प्रेरित एक प्रभावशाली नाटकीय मंचन व एक आकर्षक डांस फ्यूजन अदि शामिल थे।