Saturday, March 29, 2025

बठिंडा में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 22,497 मामलों का निपटारा, करीब 75 करोड़ रुपये की राशि के अवार्ड जारी

May 24, 2025 10:19 PM
त्रिपुरा एकीकृत जल पार्क उद्घाटन

बठिंडा में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 22,497 मामलों का निपटारा, करीब 75 करोड़ रुपये की राशि के अवार्ड जारी

बठिंडा, 24 मई 2025:
राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के माननीय सदस्य सचिव और पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, एस.ए.एस. नगर के निर्देशों पर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन श्री करुणेश कुमार तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सह सचिव श्रीमती बलजिंदर कौर मान के नेतृत्व में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण बठिंडा द्वारा बठिंडा जिला अदालत परिसर, उप-मंडल फूल और तलवंडी साबो में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस लोक अदालत के लिए कुल 20 बेंचों का गठन किया गया था। अदालत का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को त्वरित और सहज न्याय दिलाना रहा। इस विशेष लोक अदालत में कुल 25,417 मामलों को सूचीबद्ध किया गया, जिनमें से 22,497 मामलों का निपटारा आपसी सहमति और समझौते के आधार पर किया गया।

इसके अतिरिक्त, लोक अदालत में कुल 74 करोड़ 97 लाख 60 हजार 579 रुपये की धनराशि के अवार्ड पारित किए गए, जो न्यायिक प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

यह आयोजन आम नागरिकों को उनके विवादों के शीघ्र समाधान का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध हुआ है। लोक अदालत की प्रक्रिया में तेजी, पारदर्शिता और जनहित की भावना को प्राथमिकता दी गई।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found