Saturday, March 29, 2025

बरनाला में एक युवक को फंकरपंथी पडी भारी

May 3, 2025 12:58 PM
Harjot Bains visits Nangal Dam

 

पुलिस स्टेशन के गेट पर बदमाशी वाला गाना लगाकर सोशन मीडिया डाली वीडियो

सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों का प्रचार करने का आरोप

पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हथियार परमोट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है

युवाओं से सोशल मीडिया पर गलत गतिविधियों से बचने का आग्रह

नोट – कृप्या उपरोक्त युवक के सोशल मीडिया अकाऊंट को बलर कर दिया जाए

युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया पर डाली वीडियो, बरनाला पुलिस के सोशल मीडिया पर डाली वीडियो, थाना सिटी पुलिस के शाट, जांच पुलिस अधिकारी की बाईट।

इस अवसर पर जांच अधिकारी सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक हथियारों का प्रचार कर रहा था। उक्त युवक ने थाने के गेट पर अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसा करके युवक ने कानून का उल्लंघन किया है। जिसके चलते पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उक्त युवक को अदालत में पेश किया गया है तथा न्यायाधीश ने युवक को भविष्य में ऐसा करने से भी मना किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस भी युवाओं को ऐसे गलत काम करने से रोक रही है। नई पीढ़ी के युवाओं को ऐसे गलत काम नहीं करने चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में नुकसान उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि युवा खुद को परमोट करने के लिए ऐसे गलत काम कर बैठते हैं, जिसका भविष्य में उन्हें नुकसान होता है। कई युवा लोग गैंग स्तर के गरूप बनाकर खुद को परमोट करते हैं, इसलिए इससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि युवा अब भी पुलिस की अपील पर ध्यान नहीं देंगे और कानून अपने हाथ में लेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found