Saturday, March 29, 2025

बड़ी राहत: ITR दाखिल करने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 तक बढ़ी, CBDT का फैसला

May 27, 2025 6:31 PM
Breaking News Newsup 9

**बड़ी राहत: ITR दाखिल करने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 तक बढ़ी, CBDT का फैसला**

 

अगर आपने अब तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं किया है, तो आपके लिए राहत की खबर है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दिया है। पहले यह डेडलाइन 31 जुलाई 2025 थी।

 

**मुख्य बिंदु:**

 

* नई डेडलाइन: 15 सितंबर 2025

* पहले अंतिम तारीख: 31 जुलाई 2025

* यह छूट केवल उन टैक्सपेयर्स के लिए है जो ऑडिट के दायरे में नहीं आते।

* ITR फॉर्म की अधिसूचना में हुई देरी को देखते हुए लिया गया निर्णय।

* इससे करोड़ों टैक्सपेयर्स को समय पर सही ढंग से रिटर्न भरने में मदद मिलेगी।

* देर से फॉर्म जारी होने के कारण पेशेवरों और टैक्सपेयर्स ने डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी।

 

CBDT ने यह फैसला समय की मांग को देखते हुए लिया है ताकि टैक्सपेयर्स को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अब लोग बिना जुर्माना भरे 15 सितंबर तक अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

 

**सुझाव:**

जितनी जल्दी हो सके अपना रिटर्न दाखिल करें, ताकि अंतिम समय की परेशानियों से बचा जा सके।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found