Saturday, March 29, 2025

फ्लिपकार्ट करेगी होल्डिंग कंपनी को भारत शिफ्ट, IPO की तैयारी में बड़ा कदम

April 22, 2025 10:05 PM
Flipkart Newsup9

फ्लिपकार्ट करेगी होल्डिंग कंपनी को भारत शिफ्ट, IPO की तैयारी में बड़ा कदम

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह अपनी होल्डिंग कंपनी को सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करेगी। यह कदम उसकी पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट द्वारा फ्लिपकार्ट को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना का हिस्सा है।

फ्लिपकार्ट, जिसकी स्थापना 17 साल पहले हुई थी, अब भारत में अपने पांव और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है। कंपनी के इस फैसले को भारत में आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) लाने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि भारत में डुअल लिस्टिंग की अनुमति नहीं है।

हाल के वर्षों में कई भारतीय स्टार्टअप्स, जो पहले बेहतर फंडिंग और कम टैक्स के लाभ के लिए सिंगापुर या अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में पंजीकृत होते थे, अब भारत लौटने लगे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि घरेलू शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने से उन्हें अधिक निवेशकों तक पहुंचने का मौका मिलता है और सरकार भी ऐसे कदमों को प्रोत्साहन दे रही है।

फ्लिपकार्ट का यह निर्णय भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found