Saturday, March 29, 2025

यमुनानगर में वाहनों की चैकिंग, 4 सीज, 9 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना

April 25, 2025 7:30 PM
Screenshot 20250425 065626

जिला यमुनानगर में खनन विभाग ने कुल 1994 वाहनों की चैकिंग के दौरान 4 वाहन सीज कर 9 लाख 7 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना

चंडीगढ़, 25 अप्रैल- हरियाणा सरकार अवैध खनन के विरूद्ध कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग द्वारा लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

खनन विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा कुल 1994 वाहनों की चैकिंग के दौरान 4 वाहन सीज कर 9 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और समुचित प्रयास निरंतर जारी हैं।

उन्होंने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1278 वाहनों की चैकिंग की गई। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 301 वाहनों की चैकिंग के दौरान 4 वाहन सीज कर 9 लाख 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 256 वाहनों की चैकिंग कर 4 वाहनों का चालान कर 3 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 159 वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की शिकायत दर्ज करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9417250172 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found