श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित 13 श्री अखंड पाठ साहिबों की आरंभता: हरमीत सिंह कालका*
धन धन साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व के पावन अवसर को समर्पित, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े आदर-सम्मान, श्रद्धा और चढ़दी कला के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बी-ब्लॉक कालका जी में 13 श्री अखंड पाठ साहिबों की आरंभता की गई है। समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महानुभावक आध्यात्मिक अभ्यास सिख कौम की शान, अमूल्य धरोहर और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अलौकिक जोत-रूप का प्रतीक है।उन्होंने बताया कि इन अखंड पाठ साहिबों की संपूर्णता 24 अगस्त को होगी, जिसके बाद विशाल गुरमत समागमों का आयोजन किया जाएगा और गुरु दरबार के आगे अरदासें भेंट की जाएंगी। इस पावन समारोह में संगतें बड़ी संख्या में हाजिरी भर रही हैं और गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन दर्शन करके अपने जीवन को धन्य बना रही हैं। गुरबाणी के अखंड जाप से चारों ओर सरबत का भला और चढ़दी कला की अनोखी लहर महसूस की जा रही है।श्री कालका ने संगत से अपील की है कि वे 24 अगस्त को संपन्न होने वाले समागमों में शामिल होकर गुरु साहिब की बाणी का आनंद लें और आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त करें।