Saturday, March 29, 2025

पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल रेव पार्टी पर रेड, लेकिन उल्टा पुलिस टीम ही सस्पेंड – वायरल VIDEO बना वजह

April 9, 2025 7:39 AM
Rave Party In Pakistan

लाहौर, 9 अप्रैल 2025:
पाकिस्तान के कसूर जिले में पुलिस द्वारा की गई एक हाईप्रोफाइल रेव पार्टी पर रेड ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। रेड में कई रसूखदार परिवारों से जुड़े युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन मामला ऐसा पलटा कि रेड करने वाले पांच पुलिस अधिकारियों को ही निलंबित कर दिया गया।

Click for video

सूत्रों के अनुसार, रेव पार्टी में 55 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ा गया, जिनमें सेना, सुरक्षा बल और सत्ता पक्ष के नेताओं के बेटे-बेटियां शामिल थे। रेड के कुछ घंटे बाद ही SHO साकलेन खान सहित पांच पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।

वायरल वीडियो बना विवाद की जड़

पुलिस ने रेड के दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें नशे में धुत युवक-युवतियां और जब्त मादक पदार्थ साफ दिख रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होकर वायरल हो गया। इसके बाद थाना स्तर से लेकर जिला पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मच गया।

राजनीतिक और सैन्य दबाव के बीच कार्रवाई उल्टी पड़ी

वीडियो के सामने आने के बाद कई प्रभावशाली लोगों के फोन लगातार थाने में आने लगे। राजनीतिक और सैन्य दबाव के चलते DPO ईसा खान ने खुद मामले में हस्तक्षेप किया। SHO को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया और आरोप लगा कि उन्होंने बिना अनुमति वीडियो रिकॉर्ड कर लीक किया।

पुलिस का यू-टर्न: अब कहा – निर्दोष थे युवक-युवतियां

हिरासत में लिए गए युवाओं को अदालत में पेश किया गया, लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें रिहा कर दिया गया। अब पुलिस का कहना है कि छापा एक “गलतफहमी” के कारण मारा गया और पकड़े गए युवक-युवतियां निर्दोष थे।

Have something to say? Post your comment