LIC ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा बीमा पॉलिसियां बेचकर नया रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी ने शनिवार को कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि स्वयं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की है। वहीं, एलआई के नेटवर्क के उत्कृष्ट प्रदर्शन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 20 जनवरी 2025 को सराहा है। 20 जनवरी को देशभर में कुल 4,52,839 एलआईसी एजेंटों ने 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर यह कीर्तिमान हासिल किया। एलआईसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “24 घंटे के भीतर, जीवन बीमा उद्योग में एजेंट उत्पादकता के लिए एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया गया।”
Life Insurance Corporation of India Achieves GUINNESS WORLD RECORDS™️. Most Life Insurance Policies Sold In 24 Hours.#LIC #LICInsurancePolicy #GuinnessWorldRecord pic.twitter.com/WRTwZ7UtLt
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) May 24, 2025