Saturday, March 29, 2025

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बालावास गांव में 681.65 लाख रुपये की लागत वाली पेयजल परियोजना का किया शिलान्यास

April 21, 2025 9:41 PM

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बालावास गांव में 681.65 लाख रुपये की लागत वाली पेयजल परियोजना का किया शिलान्यास

 

नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है हरियाणा सरकार— कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा

चंडीगढ़, 21 अप्रैल— हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने जिला हिसार के बालावास गांव में एक महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस परियोजना के अंतर्गत 250 मिमी की डक्टाइल आयरन पाइप से 11,400 मीटर की लंबाई में जल आपूर्ति लाइन बिछाई जाएगी। दो पंप सेट 2500 एलपीएम क्षमता के लगाए जाएंगे, जो 60 बीएचपी की शक्ति से 55 मीटर हेड तक पानी को पंप करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बालावास गांव में 681.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह जल आपूर्ति प्रोजेक्ट नलवा और बालावास क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा और यह जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति करेगा।

उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बीएनसी सिवानी फीडर के गांव नलवा एवं बालावास के जलघर हेतु कच्चे पानी की परियोजना पर कार्य किया जाएगा। इस जल परियोजना से इन ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव-गांव तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है।

शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने जन सुनवाई भी की, जिसमें उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझकर समाधान सुनिश्चित कर रहे है।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found