Saturday, March 29, 2025

जनसेवा व विकास में कोई कमी न रहने दें पार्षद- शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

April 11, 2025 8:40 PM
जनसेवा व विकास में कोई कमी न रहने दें पार्षद- शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए पारदर्शिता के साथ करें कार्य

महाराजा अग्रसेन के नाम पर हिसार में बनाया एयरपोर्ट

चंडीगढ़, 11 अप्रैल- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने रोहतक के नवनिर्वाचित पार्षदों का आह्वान करते हुए कहा है कि वे जन सेवा व विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी न रहने दें।


मंत्री श्री महीपाल ढांडा आज महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट  रोहतक द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में सभी नव निर्वाचित नगर पार्षदों को सम्मानित भी किया गया।

शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि पार्षदों का यह नैतिक दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ काम करें। जन सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहे।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों में आराम की आदत नहीं होनी चाहिए और जनता की सेवा के लिए आलस को त्यागना होगा। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाकर नगर को न केवल सुंदर रूप दें बल्कि विकास तथा मानवता को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं।

उन्होंने कहा कि विकास के लिए अच्छी योजना बनानी होगी। योजना ऐसी होनी चाहिए जिससे नगर निगम की आय के साधन बढ़ सके। नगर पार्षदों को सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि देश की छोटी से छोटी योजना को धरातल पर लागू करने के सूत्रधार नगर पार्षद व सरपंच ही होते हैं।

सामाजिक-धार्मिक कार्यों में वैश्य समाज का है उल्लेखनीय योगदान

वैश्य समाज की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके उन्होंने दूसरे समाज के लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से दूसरे वर्गों से जुड़े लोगों को सीखने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग समाज की जरूरत के मुताबिक देशभर में भवनों का निर्माण करवा रहे हैं। इसी कड़ी में रोहतक का अग्रसेन भवन भी निर्माणाधीन है, जो पूरा होने के बाद समाज के सभी वर्गों के लिए काम आएगा।

उन्होंने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम से एयरपोर्ट बनाया गया है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को करेंगे। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग ले और सकारात्मकता के साथ अपनी भूमिका को लगातार जारी रखें। उन्होंने कहा कि धार्मिक धरोहरों को संजोकर रखने में भी वैश्य समाज के लोग अग्रणी है।

उन्होंने इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट रोहतक को 11 लाख रूपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, रोहतक नगर निगम के मेयर राम अवतार वाल्मीकि और विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found