Saturday, March 29, 2025

भ्रष्टाचार तो अपराध है ही, उससे बड़ा अपराध विकास कार्यों को रोकना- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

April 21, 2025 9:44 PM
News Up 9

भ्रष्टाचार तो अपराध है ही, उससे बड़ा अपराध विकास कार्यों को रोकना- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

 

 विधानसभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के सख्त दिए निर्देश, कहा अधिकारी समस्या का समाधान बताएं

 चंडीगढ़, 21 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि भ्रष्टाचार तो अपराध है ही उससे बड़ा अपराध विकास कार्यों को रोके रखना है। ऐसे में अधिकारी विकास कार्यों की गंभीरता को समझें और बेवजह विकास कार्यों में कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्या का समाधान निकालें और  निडर होकर काम करें क्योंकि वे सरकार का चेहरा हैं और जनता को उनसे बहुत सी उम्मीदें हैं जिन पर उन्हें खरा उतरना है।

श्री कल्याण सोमवार को करनाल में सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व सीएम की घोषणाओं को लेकर आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे। श्री कल्याण ने अधिकारियों से कहा कि समय पर विकास कार्य शुरू न करने वाले व अधूरा काम छोड़ने वाले ठेकेदारों पर तुरंत कार्रवाई करें। इसके अलावा अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें ताकि कार्यों में पारदर्शिता नजर आए।

श्री कल्याण ने कहा कि बरसाती सीजन शुरू होने से पहले सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करवाया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे लेकर उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी सडक़ टूटी हुई नजर नहीं आनी चाहिए। ऐसे में जिला स्तर पर अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित सडक़ों को चौड़ा करने व गड्ढे भरने के कार्य को तुरंत करवाएं।

उन्होंने कहा कि बरसात का सीजन शुरू होने से पहले तालाबों से जुड़े कार्यों(खुदाई, सफाई आदि)को समय रहते पूरा करवाएं ताकि ग्रामीणों को बारिश के दिनों में पानी जमा होने के कारण परेशानी न उठानी पड़े।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found