Saturday, March 29, 2025

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने दी आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी

May 11, 2025 7:48 PM
India suspends mail from Pakistan

**ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने दी आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी**

 

**नई दिल्ली:** देश के सैन्य नेतृत्व ने सोमवार को आतंक के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक संदेश दिया। सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि “22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या” ने पूरे राष्ट्र को झकझोर दिया है। उन्होंने इसे आतंक की चरम क्रूरता करार देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत एक सशक्त ढंग से अपने संकल्प को दुनिया के सामने रखे।

 

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा, “जब आप उन भयावह दृश्यों और राष्ट्र द्वारा देखे गए परिवारों के दर्द को हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हाल ही में हुए अनेक आतंकवादी हमलों के साथ जोड़ते हैं, तो हम जानते हैं कि एक राष्ट्र के रूप में अपने संकल्प को और अधिक मजबूती से व्यक्त करने का समय आ गया है।”

 

उन्होंने बताया कि **ऑपरेशन सिंदूर** की योजना विशेष रूप से उन आतंकियों और उनके योजनाकारों को दंडित करने के लिए बनाई गई है, जो इन हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। इस ऑपरेशन का उद्देश्य केवल बदला लेना नहीं, बल्कि आतंक के पूरे ढांचे को जड़ से खत्म करना है।

 

DGMO ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि भारत का इरादा सिर्फ बयान देने का नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करने का है। उन्होंने कहा, “मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंक के प्रति उसकी असहिष्णुता है।”

 

इस बयान को देशभर में एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर है और उसके सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं।

Have something to say? Post your comment