Saturday, March 29, 2025

1000 साल बाद भी पृथ्वीराज चौहान की जन्मभूमि आबाद है-विक्रांत मैसी

June 8, 2025 8:45 AM
Newsup Nine
1000 साल बाद भी पृथ्वीराज चौहान की जन्मभूमि आबाद है-विक्रांत मैसी
मुंबई (अनिल बेदाग) : इतिहास के पास हमें बताने को बहुत कुछ है कि हमने क्या-क्या झेला है। भले ही किताबों और दूसरी तरह के ज्ञान के ज़रिए लोग अतीत के बारे में जानते हैं, लेकिन सोनी के शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ का एक प्रोमो देखकर एक्टर विक्रांत मैसी को हमारे इतिहास के बारे में खुलकर बताने के लिए प्रेरणा मिली।
विक्रांत मैसी टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने बालिका वधू में खास किरदार निभाया और खूब लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों से दमदार अभिनय किया। हाल ही में, उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान शो के प्रोमो को देखकर हमारे इतिहास पर अपनी सोच साझा की। दिलचस्प बात ये है कि शो भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ज़िंदगी के एक बेहद अहम पहलू को सामने लाता है।
इसपर अपनी राय रखते हुए विक्रांत मैसी कहते हैं, “कम लोग जानते हैं कि इतिहास मेरा फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। मैं आज भी यूं ही किताबें पढ़ता हूं क्योंकि आज को समझने के लिए बीते हुए कल को समझना बहुत ज़रूरी है। हाल ही में मैंने सोनी टीवी के आने वाले शो का प्रोमो देखा तो मन में एक बात आई।”
“कौन कहता है कि पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गौरी से हार गया? पृथ्वीराज चौहान ने बार-बार गौरी को युद्ध में हराया और बार-बार माफ़ किया। जब एक बार गौरी ने छल से बाज़ी जीती, उसने पृथ्वीराज को क़ैद कर लिया, उनकी आंखें निकलवा लीं और जानवरों जैसी मौत दी।”
आगे वह कहते हैं, “लेकिन किताबें कहती हैं और हमारा पड़ोसी देश सोचता है कि पृथ्वीराज हार गया। ये ग़लत है। पृथ्वीराज हारा नहीं। देश, समाज, सभ्यता, एक घटना और एक युद्ध से बनते या बिगड़ते नहीं हैं। सदियों और कभी कभी हज़ारों साल लग जाते हैं इन फ़ैसलों में। आज, लगभग 1000 साल बाद भी पृथ्वीराज चौहान की जन्मभूमि आबाद है। दिल्ली, अजमेर और पूरा हिंदुस्तान खुशहाल है, तरक़्क़ी कर रहा है। वहीं, मोहम्मद गौरी का घोर, पूरे संसार में सबसे पिछड़ा इलाक़ा बन गया है।”
आखिर में वह कहते हैं, “पृथ्वीराज आज भी आबाद हैं। हमें उन पर गर्व है। लेकिन मोहम्मद गौरी का नाम लेने वाला आज उनके देश में कोई नहीं है।”
विक्रांत मैसी ने सच में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के इतिहास को गहराई से महसूस किया है। सोनी टीवी और सोनी एल आई वी पर आने वाला शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान उनके जीवन के एक अहम अध्याय को सामने लाता है, जो भारत के सबसे वीर योद्धा-राजाओं में से एक को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। यह शो दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव बनकर आया है, जो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 7:30 बजे प्रसारित होता है। यह सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करता, बल्कि हमारे इतिहास की जानकारी भी साथ लेकर आता है।

Have something to say? Post your comment

More Entries

    None Found