**पाहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने दी “पूर्ण युद्ध” की चेतावनी**
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत की ओर से कोई भी सैन्य कार्रवाई दो परमाणु-सशस्त्र देशों — भारत और पाकिस्तान — के बीच “पूर्ण युद्ध” को जन्म दे सकती है। यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसमें कई भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
डॉन अख़बार के अनुसार, ख्वाजा आसिफ ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन अगर भारत कोई भी दुस्साहस करता है, तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। परमाणु युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”
भारत सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी जवाबी कार्रवाई की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उच्च स्तरीय बैठकें चल रही हैं और विभिन्न सैन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। देश भर में हमले को लेकर गुस्सा है और लोग कड़ा जवाब देने की मांग कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र ने भी संवाद के ज़रिए समाधान खोजने पर ज़ोर दिया है।
हालात जितने नाजुक हैं, उतनी ही ज़रूरी है कि दोनों देश समझदारी से काम लें। क्या शांति की राह अपनाई जाएगी या उपमहाद्वीप एक और संकट की ओर बढ़ रहा है?